-फरसौली में 3 करोड़ 48 लाख की लागत से नवनिर्मित रोडवेज कार्यशाला से शुरू हुआ बसों का संचालन
-परिवहन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने किया संयुक्त रूप से उक्त कार्यशाला का लोकापर्ण
समाचार सच, भवाली/नैनीताल। अब फरसौली भवाली उत्तराखण्ड के नक्शे में उभरकर आयेगा, क्योंकि फरसौली में 3 करोड़ 48 लाख की लागत से नवनिर्मित रोडवेज कार्यशाला से मंगलवार को बसों का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। मंगलवार को
फरसौली भवाली में उक्त कार्यशाला का वैदिक मंत्रो के बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने संयुक्त रूप से लोकापर्ण किया। इस मौके पर मंत्री श्री आर्य ने बेतालघाट से रामनगर होते हुये देहरादून के लिए नई बस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ भी किया।


कार्यशाला परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में श्री आर्य ने कहा कि इस कार्यशाला के बन जाने से फरसोली उत्तराखण्ड के नक्शे पर उभरकर आयेगा साथ ही फरसौली के आसपास के क्षेत्र में पर्यटन बढे़गा साथ ही लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्याे को तत्परता से कर रही है, हमारा प्रयास है कि दुर्गम इलाकों मे बस सेवा पहुचाई जाए जिससे चलते कुछ समय पहले बेतालघाट से नई दिल्ली के बस सेवा शुरू की गई वही अब बेतालघाट से राजधानी दून के बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ मे स्थापित रोडवेज का बस अडडा जो काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है उसकी मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 60 लाख की धनराशि जल्द ही अवमुक्त हो जायेगी, निकट भविष्य मे बेतालघाट मे भी बस अडडा बनाया जायेगा।
विधायक संजीव आर्य ने कहा कि उनकी विधानसभा के अन्तर्गत भवाली तथा उसके आसपास क्षेत्र मे लगभग 25 करोड के विकास कार्य संचालित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि भवाली रोडवेज परिसर मे 4 करोड की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी इस पार्किग मे लगभग 100 वाहन पार्क किये जा सकेंगे, इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश बिष्ट, दर्जाधारी मंत्री पीसी गोरखा, नितेश विष्ट, मनीश बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी मनोज साह के अलावा पुष्कर जोशी, आनन्द बिष्ट,कुन्दन बिष्ट, पवन भाकुनी, विवेक साह, मुकेश गुररानी, पदमा आर्य, चतुर सिह बोरा, योगेश रजवार, राजेश नेगी,शरद पाण्डे,दयाकिशन पोखरिया, रोहित भाटिया, पानसिह खनी, प्रेमा अधिकारी, भावना मेहरा, मानव अधिकारी, मोहन बिष्ट, सुनील मेहता, मुकेश आर्य, ममता बिष्ट, ऊषा कनौजिया, त्रिलोकनाथ गोस्वामी, अम्बा आर्या, दिनेश सांगुडी, ललित आर्य, नीरज जोशी, मुर्ति देवी, संजय भगत, दीवान मेहरा के अलावा महाप्रबन्धक परिवहन निगम दीपक जैन, क्षेत्रीय प्रबन्धक यशपाल सिह, सहायक महाप्रबन्धक विजय तिवारी, परियोजना प्रबन्धक पेयजल संस्थान विकास एवं विमोचन निगम, मृदुला सिह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह, के अलावा बडी संख्या जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एंव क्षेत्रवासी मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440