
समाचार सच, अल्मोड़ा। अगर आप अपने 18 साल की आयु से कम बच्चों को वाहन चालने को दे रहे हैं तो यह आपको काफी मंहगा साबित हो सकता है। दरअसल अल्मोड़ा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता को अपने नाबालिग पुत्र को वाहन चलाने देना भारी पड़ गया। यातायात पुलिस ने नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया और पिता का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25,000 रुपये का चालान काट कर स्कूटी को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इंटरसेप्टर वाहन टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास चेकिंग अभियान पर थे। तभी टीम को एक बिना नंबर की स्कूटी आती दिखी। चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था। टीम ने उसे रोक कर उसकी जांच पड़ताल की। जांच में आधार कार्ड के अनुसार चालक की उम्र 14 साल 6 महीने थी। जिसपर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने नाबालिग के पिता को मौके पर बुलाया और नाबालिग को उनके सुपुर्द किया और पिता का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25,000 रुपये का चालान काट कर स्कूटी को सीज कर दिया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440