
Father’s mourning for journalist Farhat Rauf
समाचार सच, हल्द्वानी। समाचार सच के उत्तराखण्ड प्रभारी तथा पत्रकार फरहत रऊफ के पिता श्री अब्दुल रऊफ का शनिवार को हृदय गति रूक जाने से इंतकाल हो गया हैं। उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों समेत मीडिया कर्मियों ने गहरी शोक संवेदन व्यक्त करते हुए आत्मिक शांति की प्रार्थना की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्रकार फरहत रऊफ के पिता 65 वर्षीय अब्दुल रऊफ शनिवार को दिन में निधन हो गया। शनिवार की सुबह वह किसी कार्य कार से भीमताल जा रहे थे, रास्ते में अमृतपुर के पास उन्हें सीने में तेज दर्द उठने लगा, उन्होंने कार रोक कर फोन से इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से परिवारजनों में जहां कोहराम मच गया। ज्योलीकोट नैनीताल के रहने वाले अब्दुल रऊफ पेशे से इंजीनियर थे, नैनीताल आईटीआई से इंजीरियरिंग का डिप्लोमा करके नैनीताल की आब्ज़र्वेटरी में सेवा की, बाद में स्वतंत्र रूप से काम किया और समाजी कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी की। वह एक शायर भी थे।
शनिवार की देर रात को ही बरेली रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों समेत मीडिया कर्मी मौजूद रहे। इधर एनयूजे इण्डिया उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रेस क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष संजय तलवाड़, महामंत्री रवि दुर्गापाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार फरहत रऊफ के पिता के निधन पर शोक संवेदन व्यक्त की है। रविवार को समाचार सच न्यूज पोर्टल एवं चैनल कार्यालय में भी एक शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें समाचार सच परिवारजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440