अगस्त माह में लगेगी त्योहारों की झड़ी, रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी…गणेश चतुर्थी तक कई व्रत-पर्व

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां महीना अगस्त शुरू होने वाला है। अगस्त 2025 में हिंदू महीने सावन और भाद्रपद दोनों के आधे-आधे हिस्से पड़ेंगे। जिससे अगस्घ्त में सावन और भाद्रपद मास के कई बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। जिनमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ऋषि पंचमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा 10 दिन का गणेश उत्सव पर्व भी अगस्त महीने के आखिर में गणेश चतुर्थी से शुरू होगा। साथ ही अगस्घ्त में सूर्य गोचर, शुक्र गोचर आदि ग्रह गोचर भी होंगे।

अगस्त के व्रत-त्योहार
01 अगस्त- मासिक दुर्गा अष्टमी, 03 अगस्त- मित्रता दिवस, 04 अगस्त- सावन माह का अंतिम सोमवार, 05 अगस्त- सावन माह का अंतिम मंगला गौरी व्रत और पुत्रदा एकादशी, 06 अगस्त- सावन माह का अंतिम प्रदोष व्रत (बुध), 08 अगस्त- वरलक्ष्मी व्रत और हयग्रीव जयंती, 09 अगस्त- सावन पूर्णिमा (श्रावण), रक्षा बंधन, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस और नारली पूर्णिमा, 10 अगस्त- भाद्रपद माह का आरंभ, 12 अगस्त- संकष्टी चतुर्थी, कजरी तीज और बहुला चतुर्थी, 14 अगस्त- बलराम जयंती, 15 अगस्त- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, शीतला सातम, आद्याकाली जयन्ती और स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त- दही हांडी, मासिक कार्तिगाई और कालाष्टमी, 17 अगस्त- सिंह संक्रांति, मलयालम नव वर्ष और रोहिणी व्रत, 19 अगस्त- अजा एकादशी, 20 अगस्त- भाद्रपद माह का पहला प्रदोष व्रत (बुध), 21 अगस्त- मासिक शिवरात्रि, 22 अगस्त- पिठोरी अमावस्या और दर्श अमावस्या, 23 अगस्त- भाद्रपद अमावस्या, 24 अगस्त- चंद्र दर्शन, 25 अगस्त- वराह जयंती, 26 अगस्त- हरतालिका तीज और गौरी हब्बा, 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी, 28 अगस्त- स्कन्द षष्ठी और ऋषि पंचमी, 30 अगस्त- ललिता सप्तमी, 31 अगस्त- राधा अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और महालक्ष्मी व्रत का आरंभ

यह भी पढ़ें -   रामड़ी-आनसिंह पनियाली में बीजेपी का चुनावी शक्ति प्रदर्शन! कुल्हाड़ी पर उमड़ा जनसैलाब, बेला तोलिया की रैली ने बदला चुनावी समीकरण

अगस्त के ग्रह-नक्षत्र गोचर
01 अगस्त 2025, वार शुक्रवार को सुबह 03.51 मिनट पर शुक्र देव आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
03 अगस्त 2025, वार रविवार को सुबह 04.16 मिनट पर सूर्य देव अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे
12 अगस्त 2025, वार मंगलवार को दोपहर 02.14 मिनट पर शुक्र देव पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे।
13 अगस्त 2025, वार बुधवार को सुबह 05.44 मिनट पर गुरु पुनर्वसु नक्षत्र और देर रात 10.44 मिनट पर मंगल देव हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे।
17 अगस्त 2025, वार रविवार को सुबह 02 बजे सूर्य देव सिंह राशि में गोचर करेंगे।
18 अगस्त 2025, वार सोमवार को सुबह 10.50 मिनट पर शनि देव उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।
21 अगस्त 2025, वार बृहस्पतिवार को सुबह 01.25 मिनट पर शुक्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे।
22 अगस्त 2025, वार शुक्रवार को सुबह 04.29 मिनट पर बुध देव अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
23 अगस्त 2025, वार शनिवार को रात 08.42 मिनट पर शुक्र देव पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे।
30 अगस्त 2025, वार शनिवार को सुबह 11.28 मिनट पर गुरु देव पुनर्वसु नक्षत्र और रात 09.52 मिनट पर सूर्य देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। साथ ही इसी दिन दोपहर 04.48 मिनट पर बुध देव सिंह राशि में गोचर करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440