संगम एग्रो इंडस्ट्रीज रिफाइंड फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खबर शेयर करें

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

समाचार सच, देहरादून। इंडस्ट्रियल एरिया में संगम एग्रो इंडस्ट्रीज रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। मौके पर दमकल के 8 वाहनों द्वारा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 04.30 बजे थाना पटेलनगर पुलिस को तथा फायर स्टेशन देहरादून को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। इस सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया में संगम एग्रो इंडस्ट्रीज, रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई थी। थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के आवासीय क्षेत्र को खाली कराया गया। मौके पर दमकल के 8 वाहनों द्वारा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ें -   डीएसए ग्राउंड में हुक्का पार्टी करना पड़ा तीन युवकों को भारी, आए पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440