जानिए क्यों मौत भी काँपती है पैरा कमाण्डो को देखकर…

खबर शेयर करें
  • भारतीय सेना की सबसे खतरनाक यूनिट्स में से एक।
  • मोटो – “Men apart, every men an emperor”
  • विश्व की सबसे लंबी और सबसे मुश्किल चुनाव प्रक्रिया। 90-95% सैनिक बीच में ही छोड़ देते हैं ट्रेनिंग।
  • केवल पैरा कमांडोज़ को ही होती है दाढ़ी रखने की इजाज़त।
  • “रेड डेविल्स’’ और “दाढ़ी वाले फौजी” के नाम से मशहूर हैं देश के दुश्मनों के बीच। जिससे वे आसानी से आम जनता के बीच में रहकर भी अपने ऑपरेशन्स को दे सकते हैं अंजाम।
  • केवल पैरा कमांडोज़ ही पहन सकते हैं बलिदान बैज।
  • कांच चबाकर खाने के बाद ही मिलती है मैरून बैरेट।
  • कई युद्धों में लिया है भाग और बहुत से स्पेशल ऑपरेशन्स को किया है सफलतापूर्वक पूरा – 1971 भारत-पाक युद्ध, 1999 कारगिल युद्ध, ऑपेरशन ब्लू स्टार, ऑपेरेशन खुखरी।
  • 158 अतंकियों को म्यांमार में घुस के 40 मिनट में किया था बर्बाद।
  • 29 सितम्बर 2016 को पाकिस्तान में घुसकर की थी सर्जीकल स्ट्राइक।
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440