फर्नीचर और टायरों की दुकानों में लगी आग, लाखों सामान जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में बीते शनिवार की देर रात को अचानक फर्नीचर और टायरों की दुकानों में आग लग गयी। आग के विकराल रूप ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे बनभूलपुरा क्षेत्र के गफूरबस्ती, चोरगलिया रोड स्थित दुकानों में आग लग गई। आग एक के बाद एक कई दुकानों में फैल गई। इससे आस-पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस पर घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन वाहनों की सहायता से आग बुझाने के कार्य शुरू कर दिए। दुकानों में आग इस कदर फैल चुकी थी कि दमकल कर्मियों को भी बुझाने में काफी परेशानियां हुई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों के अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। इस अग्निकांड में दुकान स्वामियों के अनुसार अली हसन की फर्नीचर की दुकान में 8 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें उनकी पांच इलैक्ट्रिक मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके अलावा आग से जाकिर की हार्डवेयर की दुकान में 3 लाख, कुदरत अली की टायर की दुकान में करीब 6 लाख, जमील अहमद की फर्नीचर की दुकान में 50 हजार, मजीद की दुकान में करीब 4 लाख का पुराना फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया। इधर इस आग घटना में वसी अहमद का टैम्पो भी जलकर राख हो गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440