नैनीताल जिले में फिर चली गोली, बाल-बाल बचा खनन वाहन चालक

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (नैनीताल)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में गोली कांड को अभी 6 दिन भी नहीं बीते थे, जनपद के रामनगर में गोली चलने से खनन वाहन चालक बाल-बाल बच गया। जनपद में सप्ताह में उक्त 2 आपराधिक वारदातें से एक तरफ जनता में खौफ पैदा कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान पैदा कर रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी शमशेर उपखनिज लेकर आ रहा था। रास्ते में कोसी नदी के कालू सिद्ध गेट स्थित धर्म कांटे पर उनसे बाजपुर क्षेत्र के बताये जा रहे हथियार बंद लोग खाली-भरे हर तरह के वाहनों से 100 रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से रुपए मांग रहे थे। जब शमशेर ने अपने वाहन को खाली बताकर उन्हें 100 रुपये देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की। तभी अंकुर शर्मा ने शमशेर पर फायर कर दिया। उसी समय शमशेर झुक गया तो गोली उसके हाथ को छू कर निकली गयी। इसके बाद भी बदमाशों का ताडंव नहीं रूका और वाहन संख्या यूके18सी-1129 से उन्हें कुचलने का प्रयास भी किया। जिससे शमशेर के एक पैर में फ्रैक्चर व दूसरे पैर में गंभीर चोट लग गयी। घटना के दौरा शमशेर जब बेसुध होकर गिर पड़ा तो बदमाश उसे मृत समझ कर भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घायल शमशेर को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी एक गाड़ी किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी के पास तो दूसरी दूसरी गाड़ी केला मोड़ पर छोड़कर फरार हो गये है। इधर घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोगों से गोली चलने के बारे में जानकारी दी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440