रुड़की में फिर चली गोलियां, विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग, देखें सीसीटीवी में कैद घटना की वीडियो

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर फायरिंग की एक और घटना सामने आई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामले को लेकर विधायक के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जुबैर काजमी ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कांवड़ पटरी स्थित कैंप कार्यालय के बाहर कई राउंड फायरिंग की। इससे कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भयभीत हो गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना का समय 26 फरवरी सुबह तीन बजे दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   १२ मार्च २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः होली की छुट्टी पर नया सरकारी फैसला, 2 मिनट में पढ़े पूरी खबर…

गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर 27 जनवरी को जेल भेज दिया था। वर्तमान में उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 27 फरवरी को इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440