किच्छा में दिनदहाड़े फायरिंग, निर्वाचित प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या चुनावी रंजिश का खूनखराबा!

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने एक और जान ले ली। हथियारों से लैस बदमाशों ने ग्राम दरऊ में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और निर्वाचित प्रधान गफ्फार खान के भतीजे अलीम को गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे चुनावी रंजिश है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रधान चुनाव में हार के बाद विपक्षी गुट ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   असरदार टिप्स जो आपकी त्वचा को इस व्यस्त समय में भी हेल्दी, ग्लोइंग और सुरक्षित बनाए रखेंगे

पुलिस का कहना है कि मामला जमीनी विवाद और पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440