फिटनेस करने के लिए दिन की शुरूआत करें इस तरह से

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। जिस तरह से बीमारियां छोटी उम्र में ही आपको घेरने लगी है। उस हिसाब से फिटनेस का ख्याल जरूर करना चाहिए। साथ ही आजकल हर कोई फिट दिखना चाहता है लेकिन उसके लिए खानपान छोड़ देते हैं। और कुछ इस तरह से अपना वजन कम करने लगते हैं। लेकिन आप सचमुच
अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपने दिन की शुरुआत सही तरह से करना होगी। अगर दिन की शुरुआत ही गलत तरीके से होती है तो पूरे दिन का शेड्यूल बिगड़ जाता है। अगर आप फिट रहेंगे तो हेल्दी और खूबसूरत भी दिखेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे करें अपने दिन की शुरुआत –

Ad Ad

गर्म पानी पिएं – जी हां, सुबह उठते ही सबसे पहले आपको 2 गर्म पानी पीना चाहिए। आप सादा पानी भी पी सकते हैं। और चाहे तो उसमें नींबूऔर शहद मिलाकर भी पानी पी सकते हैं। इससे आपकी बॉडी के टॉक्सिन बाहर निकल जाएंगे और चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें -   ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

एक्सरसाइज जरूर करें – एक्सरसाइज को अपने रूटीन में जरूर शामिल कर लें। कम से कम 30 से 45 मिनट रोज एक्सरसाइज जरूर करें। इससे आपकी बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम होगा और फिट भी बने रहेंगे। लेकिन खाली पेट एक्सरसाइज नहीं करें। इससे आपको चक्कर आ सकते हैं। एक्सरसाइज से पहले जूस या स्मूदी जरूर लें।

धूप लें – सचमुच बिना दवाओं के फिट रहना चाहते हैं तो सुबह 9 बजे तक की सूरज की धूप जरूर लें। 10 से 15 रोज लेना चाहिए। इससे शरीर को जरूरी विटामिन मिलता है। तनाव कम होता है, डिप्रेशन का शिकार नहीं होते हैं। विटामिन डी की कमी पूरी होती है।

ब्रेकफास्ट – अधिकतर लोग ऑफिस लेट होने के चक्कर में ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा करके अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते हैं। ब्रेकफास्ट में आप फ्रूट, जूस, पोहा, उपमा, स्घ्प्राउट्स खा सकते हैं।

चाय-कॉफी – फिट रहने के लिए सुबह के वक्त में खाली पेट चाय-कॉफी का सेवन नहीं करें। क्योंकि इनमें कैफीन का मात्रा बहुत होती है। और खाली पेट पीने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इस जगह आप ग्रीन टी पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   विकास की नई इबारत लिखने को तैयार ‘रामड़ी आनसिंह पनियाली सीटः उमा निगल्टिया की दावेदारी से पंचायत चुनाव में बढ़ा रोमांच

सूर्य नमस्कार – जी हां, सूर्य नमस्कार करने से आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। एक्सपर्ट के दिशा-निर्देश से यह रोज करना चाहिए। धीरे-धीरे करके आप इसकी संख्या बढ़ा सकते हैं।

मेडिटेशन – कई लोग बॉडी से फीट होते हैं लेकिन मानसिक रूप से फिट नहीं होते हैं। इसके लिए रोज 15 मिनट मेडिटेशन करना चाहिए। इससे दिमाग तनाव रहित महसूस करता है। और काम पर फोकस भी बढ़ता है।

वॉकिंग – जी हां, आज के वक्त में अच्घ्छी सेहत और बीमारियों से दूर रहने के लिए वॉकिंग जरूर करें। हर रोज सुबह 30 मिनट वॉक करने से बॉडी में खून का सर्कुलेशन अच्घ्छा होता है। हृदय के लिए अच्छा होता है, कोलेस्ट्रॉल कम होता है और ताजगी महसूस करते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440