पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में सांकेतिक उपवास किया

खबर शेयर करें

-रावत ने कहा : भाजपा सरकार को करवायेंगे गैरसैंण में राजधानी बनवाने को मजबूर

समाचार सच, गैरसैंण (एजेंसी)। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण में न कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में उपवास किया। इस दौरान श्री रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने काला फ़ीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। एक दिन के सांकेतिक उपवास के लिए गैरसैंण पहुंचे हरीश रावत का समर्थकों ने ज़ोर-शोर से स्वागत किया।

Ad Ad

-रावत ने कहा: भाजपा सरकार को करवायेंगे गैरसैंण में राजधानी बनवाने को मजबूर
समाचार सच, गैरसैंण (एजेंसी)। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण में न कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में उपवास किया। इस दौरान श्री रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने काला फ़ीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। एक दिन के सांकेतिक उपवास के लिए गैरसैंण पहुंचे हरीश रावत का समर्थकों ने ज़ोर-शोर से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -   अंजीर वाला पानी कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है

गौरतलब है कि गैरसैंण में सत्र न करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तर्क यह दिया था कि गैरसैंण में ठंड बहुत होती है और कुछ बुजुर्ग विधायकों को इससे परेशानी हो सकती है। इसी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्र शुरु होने के दिन गैरसैंण में उपवास करने का ऐलान किया था।

उपवास के दौरान हरीश रावत ने बड़ा दावा किया वह भाजपा को मजबूर करवायेंगे कि गैरसैंण को राजधानी बनाए वरना कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीन साल के अंदर गैरसैंण राजधानी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में ठंड की वजह से सत्र न करवाने की बात कहकर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड व उत्तराखंडित का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

उनका यह भी कहना था कि जो विधायक गैरसैंण नहीं जा सकता उसे विधायक रहने का अधिकार नहीं है। भाजपा की सरकार गैरसैंण के नाम पर जनता को बरगलाने का काम कर रही है और पहाड़ विरोधी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ठंड का बहाना बनाकर जो सत्र के नाम पर जो पहाड़ की जनता का अपमान किया है उसके विरोध में वह उपवास पर बैठे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरिता आर्या, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनसूया प्रसाद मैखुरी, मनीष खंडूरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक जी राम टम्टा, शशि वर्मा सहित दर्जनांे कांग्रेसी मौजूद थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440