ऊधमसिंह नगर जिले में सामने आये कोरोना संक्रमण के चार और मामले

खबर शेयर करें

अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 67, जिसमें से ठीक हुए 46

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को चार नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 67 हो गई है। वहीं आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुआ है। ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है।

राज्य में कुल एक्टिव केस 20 हैं और एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने आज ऊधमसिंह नगर में मिले चार नए मामलों की पुष्टि की है। इसमें दो मरीज रुद्रपुर के हैं। खटीमा और किच्छा में एक-एक मरीज में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 67 पहुंच गई है, इसमें 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। चार मई के बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों की छूट देने के बाद प्रदेश में करोना संक्रमित छह मामले सामने आए हैं। इसमें पांच मामले ऊधमसिंह नगर और एक मामला देहरादून जनपद के एम्स ऋषिकेश में मिला है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440