गौलापार में 14 मई को लगेगा निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श एवं जागरूकता शिविर, दिल्ली के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग चिकित्सक अंशुमान कुमार प्रोजेक्टर के जरिए देंगे जानकारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हमारी बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति (रजि0) के तत्वावधान में 14 मई शनिवार को अपरान्ह 3 बजे से माँ सूर्या देवी बैंकट हाल, खेड़ा गौलापार में एक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती किरौला ने बताया है कि इस शिविर में सुप्रसिद्ध कैंसर रोग चिकित्सक/सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डा0 अंशुमान कुमार दिल्ली से अपनी चिकित्सक टीम के साथ प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में परामर्श, सामान्य कैंसर ब्रेस्ट तथा मुंह के कैंसर आदि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा कैंसर संबंधित जानकारियां भी दी जायेगी। समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला ने हल्द्वानी महानगर व दूर-दराज के लोगों से आहवान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठायें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440