जरूरतमंद असहायों को बढ़े मित्र पुलिस के हाथ

खबर शेयर करें

दिखा पुलिस का सेवा-सुरक्षा व मित्रता का नारा चरितार्थ होता

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। जहां एक ओर संपूर्ण भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन है। तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के कारण कई गरीब व असहाय लोग स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। जिसके दृष्टिगत आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत राहगीरों, असहयोग, मजदूरों एवं जो लोग स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भोजन, पानी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी।

हल्द्वानी मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने बाजार क्षेत्र में आवश्यक सेवा में जुटे लोगों के अलावा जगह-जगह फंसे लोगों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया गया। वैश्विक आपदा के समय लोग भी इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के अलावा फंसे लोगों को भोजन, पानी व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। इधर काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत सहित भोटिया पड़ाव चौकी, थाना कालाढूंगी, बेलपड़ाव चौकी के प्रभारियों के नेतृत्व में भी भूखे गरीब, असहाय लोगों को भोजन पानी आदि की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: छात्र संघ चुनाव में देरी को लेकर शासन सख्त, कुलसचिवों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

उधर जनपद नैनीताल के रामनगर कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में मनोज नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया एवं पूरन चंद सोलंकी पुजारी गर्जिया मंदिर के सहयोग से स्थानीय ग्राम चुकुम, सुंदरखाल व देवीचौड़ा के 20 परिवारों को 2 कुंतल आटा, 01 कुंतल चावल, 20 किलोग्राम तेल, 20 किलोग्राम चीनी, 20 किलोग्राम नमक, 5 किलोग्राम चाय, 20 किलोग्राम दाल व साबुन इत्यादि जीवन निर्वहन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों द्वारा गर्जिया मंदिर के पुजारी पूरन चंद सोलंकी एवं मनोज नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया सहित नैनीताल पुलिस का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440