समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। बैठे हुए पैर हिलाना बुरी आदत मानी जाती है। ज्योतिष और वैज्ञानिक की नजरिए से भी पैर हिलाना अशुभ माना गया है, इसका सीधा संबंध आपके सेहत और धन से जुड़ा है। आइए जानते हैं इसके नुकसान
पैर हिलाना
बैठे या लेटे हुए पैर हिलाना न सिर्फ एक गलत आदत है बल्कि इसका ज्योतिष शास्त्र से गहरा संबंध है। शास्त्रों के अनुसार चारपाई, कुर्सी, बेड आदि उंची जगहों पर बैठकर पैर या लेटे हुए पैर हिलाने से कुंडली में चंद्रमा दुर्बल होता है। ऐसे में चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है।
- चंद्रमा के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति को किसी भी कार्य में शांति नहीं मिलती, वह आए दिन सेहत या फिर आर्थिक तंगी से परेशान रहता है। धन खर्च बढ़ने लगते हैं।
- बैठे हुए पैर हिलाना मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनती है। मान्यता है इससे घर की बरकत चली जाती है और दरिद्रता का वास होने लगता है।
- मां अन्नपूर्णा का निरादर मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, यही वजह है कि खाना खाते वक्त बड़े-बुजुर्ग पैर हिलाने के मना करते हैं। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और पूरे परिवार को धन-धान्या की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
- कहते हैं पूजा में बैठे हुए पैर हिलाने से पूजन-व्रत निष्फल हो जाते हैं। चूंकि ये आदत व्यक्ति की मानसिक क्षमता को कम कर देती है। ऐसे में इंसान किसी भी चीज में निर्णय नहीं ले पाता।
- विज्ञान में भी पैर हिलाना सेहत के लिए खराब आदत माना गया है। मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम बताया गया है और यह एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी की वजह से हार्ट, किडनी, पार्किंसंस से संबंधित समस्या बढ़ जाती हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

