समाचार सच, हल्द्वानी। सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने गौला पार्किंग में जुए की चौपाल जमाई हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीन जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से ताश की गड्डी व 2230 रूपये की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम मोहम्मद इगलास पुत्र फूल खां निवासी लाइन नंबर 18, मोहम्मद आरिस पुत्र सदाकत हुसैन निवासी लाइन नंबर 17 व मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा बताए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440