दर्दनाक सड़क हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। देर रात डेम कॉलोनी के पास एक बाइक सवार युवक की एक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक में आग लग गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अंकित रात के समय डेम कॉलोनी की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अंकित को आग से झुलसने के साथ गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों में नसों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए अपनी डाइट में इन कुछ चीजों को जरुर शामिल करें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह एक सड़क दुर्घटना लग रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक माह की आंवला नवमी पर ऐसे करें पूजा, नोट कर लें विधि, उपाय, मंत्र, आरती से लेकर सब कुछ

अंकित काशीपुर का रहने वाला था और गढ़वाल विश्वविद्यालय में एमपीएड का छात्र था। उसकी असामयिक मृत्यु से विश्वविद्यालय में शोक की लहर है। छात्रों और शिक्षकों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, अंकित के परिवार में भी इस घटना के बाद मातम छा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440