गैस, बदहजमी से है परेशान तो रात को दूध में जायफल मिलाकर पीने से मिलेगी राहत

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य सच। बहुत से लोगों को गैस और बदहजमी की समस्या बनी रहती है। ठीक से नींद न आने की परेशानी भी काफी कॉमन है। आप भी अगर इस दिक्कत का अक्सर सामना करते हैं तो जायफल इसे दूर करने में मददगार हो सकता है। बच्चों को पेटदर्द या गैस होने पर बड़े-बुजुर्गों को जायफल देते तो कई बार देखा होगा, बड़ों के लिए भी जायफल उतना ही प्रभावशाली है। रात में दूध के साथ अगर जायफल पाउडर का सेवन किया जाए तो ये सेहत को बड़े फायदे पहुंचा सकता है।

Ad Ad

रोज रात में दूध पीना काफी हेल्दी होता है। आप भी रोजाना रात में सोने से पहले दूध पीते हैं तो अब से इसमें एक चुटकी जायफल भी मिला लें। ये आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   १३ जून २०२५ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

दूध के साथ जायफल के फायदे
गैस-अपच से राहत –

बेतरतीब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से अपच, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। दूध में मिलाकर जायफल पीने से आपके डाइजेशन में सुधार हो सकता है। जिन्हें दूध से दिक्कत है वे एक चुटकी जायफल रात में सोने से पहले सीधे पिएं तो भी उन्हें इसका लाभ मिल सकता है।

स्किन, हेयर
त्वचा और बालों के लिए भी जायफल काफी फायदेमंद होता है। जायफल वाला दूध नियमित पीने से त्वचा में जलन, रिंकल, एक्ने जैसी परेशानियों से राहत पायी जा सकती है। बालों को मजबूत बनाने में भी जायफल मदद करता है।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में अक्सर डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती है, करें इन चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी दूर

नींद न आना –
जायफल में मौजूद कंपाउंड दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करते हैं। रात मे एक गिलास दूध में एक चुटकी जायफल मिलाकर पिएं, इससे स्ट्रेस दूर भागेगा और बेहतर नींद आने में मदद मिलेगी।

संक्रमण से बचाव –
जायफल का सेवन इम्यून सिस्टम सुधारता है और मौसमी संक्रमण जैसे सर्दी, जुकाम से लड़ने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ मसल्स और ज्वाइंट पैन में भी राहत दिलाती हैं।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440