समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के छठे दिन प्रातःकालीन बेला में सर्वप्रथम गणेश जी पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात् स्व. सुरेन्द्र नागर (बॉबी) की स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जिसमे 216 बच्चों ने भाग लिया। वहीं सायं धर्मपुरा से खाटू निशान यात्रा निकाली गई जो महोत्सव स्थल तक खाटू श्याम के जयकारों से गुंजयमान होते हुए पहुंची जहां पर पं0 विवेक शर्मा पार्टी द्वारा खाटू श्याम बाबा के भव्य दरबार में गाये भजनों ने हज़ारों की तादाद में भक्तों को जमकर झूमने में मजबूर कर दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता हर्षवर्धन पांडे हरिमोहन अरोड़ा रुपेन्द्र नागर शिव कपूर अनिल अग्रवाल हेमन्त साहू मीमांशा आर्या सूरज लम्बा घनश्याम साहू पदम् पाल सुनील गुप्ता हिमान्शु मिश्रा अनुराधा नागर आयुष नागर मयंक गोस्वामी अमित अश्वनी सन्नी कपूर रामरूप गुप्ता समेत हज़ारों लोग थे। वहीं समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता व मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया कल प्रातः हवन यज्ञ के उपरान्त शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए भगवान गणेश की शोभायात्रा चित्रशिला घाट रानीबाग को प्रस्थान करेगी जहां पर प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।
216 children participated in the general knowledge competition, devotees danced vigorously in the Jagran of Khatu Shyam.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440