समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे कोसी बैराज क्षेत्र में स्थित एक चाय की दुकान पर 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को दुकान के अंदर कुंडली मारे बैठे देखकर दुकानदार और ग्राहकों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
यह घटना रामनगर के गुप्ता टी स्टॉल की है। दुकान मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि सफाई के दौरान उनका हाथ कुर्सियों के नीचे एक नरम चीज से टकराया। ध्यान से देखने पर वह एक विशालकाय अजगर निकला। इसे देखकर अशोक गुप्ता घबरा गए और तुरंत ही सेव द स्नेक समिति को इसकी सूचना दी। दुकान मालिक अशोक गुप्ता समेत स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू के सफल संचालन के बाद राहत की सांस ली। गुप्ता ने कश्यप परिवार और उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलने पर सेव द स्नेक समिति के चंद्रसेन कश्यप और विक्की कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को सकुशल बाहर निकाला गया। इस दौरान अजगर को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी।
रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि अजगर की लंबाई 15 फीट से ज्यादा थी और यह संभवतः लंबे समय से इस दुकान के आसपास रह रहा था। उसने चूहों और अन्य छोटे जानवरों को खाकर अपना पेट भरा होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440