उत्तराखंड लोगों के लिए खुशखबरी, 12 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, चंद घंटों में होगा पूरा सफर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। रेलवे उत्तराखंड को एक और सौगात देने जा रहा है। अब देहरादून से लखनऊ का सफर बस चंद घंटो में पूरा हो जाएगा। 12 मार्च से देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ के बीच में केवल सात रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। उत्तर रेलवे ने ट्रेन के संचालन की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से देहरादून के बीच वंदे भारत की शुरुआत की थी। Operation of Vande Bharat Express between Dehradun and Lucknow

भारतीय रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालक को मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि इसका संचालन इस महीने (मार्च) की 12 तारीख से किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए देहरादून रेलवे वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल के पास बाकायदा नोटिफिकेशन भी पहुंच गया है।

देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के 6 स्टॉपेज रखे गए है। सप्ताह में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 5.15 पर चलेगी, जो आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार होते हुए दोपहर को करीब 1.40 देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर को ही 2.25 बजे ये ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय रात को 10.40 बजे का होगा।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद देहरादून और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की काफी सहूलियत होगी। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 12 मार्च से वंदे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ बीच पटरी पर दौड़ेगी। .

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440