समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की है। आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों को अब निशुल्क नोटबुक (कॉपी) भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।


धामी सरकार की यह नई योजना शिक्षा क्षेत्र के लिए गेम चेंजर मानी जा रही है। मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इससे पहले सरकार पहले से ही विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध करा रही थी, और अब निशुल्क नोटबुक भी उसी कड़ी में जुड़ गई है।
सरकार की योजना के अनुसारः
-कक्षा 1 से 2 तक के विद्यार्थियों को 100 पेज का एक नोटबुक
-कक्षा 3 से 5 तक को 100 पेज की तीन नोटबुक
-कक्षा 6 से 8 तक को 100 पेज की पांच नोटबुक
-कक्षा 9 से 12 तक को 120 पेज की पांच नोटबुक दी जाएंगी।
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को हर शैक्षिक सत्र में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से नोटबुक दी जाएंगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और समय पर लाभ सुनिश्चित हो सके।
शिक्षा विभाग लंबे समय से इस योजना पर काम कर रहा था, और अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह कदम न सिर्फ छात्रों की शैक्षिक मदद करेगा बल्कि अभिभावकों की आर्थिक बोझ भी कम करेगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440