गरीबों को सरकार कराएगी मुफ्त राशन उपलब्ध : यशपाल आर्य

खबर शेयर करें

अधिकारी करें वायरस संक्रमण को जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित

समाचार सच, नैनीताल। कोरोना वायरस संक्रमण हेतु जनपद के लिए नामित कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार असहाय व गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवायेंगी। उनका कहना था कि प्रदेश में जरूरतमंदो के लिये राशन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

श्री आर्य ने शनिवार को जनपद के सभी प्रशासनिक स्वास्थ्य तथा पुलिस महकमें के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे वायरस संक्रमण हेतु जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जो भी सूचनायंे प्राप्त हो रही है उन पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगों का कोरेन्टाइन अवश्य किया जाए। खाद्यान, राशन, दवा, गैस वितरण स्थलों पर सोशल डिस्टेेंस बनाई जाए। सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन सफाई एवं सेनेटाइजेसन की भी व्यवस्था की जाए ताकि संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में जरूरत मंदो के लिए राशन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जनपद के सुदरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में आगामी तीन माह का एडवांस राशन भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। कोरोना संकट के दौरान सरकार पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड के साथ लगभग 50 आईसीयू भी स्थापित किये गये है तथा मोतीनगर में 100 बैड का कोरेनटाइन सेन्टर भी स्थापित कर दिया गया है। श्री आर्य ने जनसाधारण से अपील की है कि लाकडाउन अवधि में घर पर ही रहें अनाश्यक बाहर ना निकलें। अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा दिन में कई बार हैंडवॉस से हाथ धोएं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440