राज्यपाल ने की मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

खबर शेयर करें


समाचार सच, देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) ने राज्य में सोमवार 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राज्य के समस्त मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने कहा कि उत्तराखंडवासियों को आने वाले 5 वर्षों के लिए एक बार फिर अपनी सरकार चुनने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। मेरी अपील है कि जाति, धर्म, धन, बल अथवा अन्य किसी दबाव में आए बिना राज्य हित में निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर निर्भीक होकर संविधान से प्राप्त अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं ।राज्यपाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं तथा प्रशासन से भी अपील की है कि वह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराकर लोकतंत्र के इस महापर्व का सम्मान करें। राज्यपाल ने कहा हमें शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना है। हमें देश के अन्य राज्यों तथा दुनियाभर के लोकतांत्रिक देशों के लिए एक मिसाल पेश करनी है । राज्यपाल ने कहा कि राज्य के निर्वाचन विभाग तथा इलेक्शन ड्यूटी में कार्य कर रहे सभी अधिकारी, कार्मिक तथा स्टाफ पूरी निष्ठा, समर्पण और श्रद्धा से अपनी जिम्मेदारियां पूरा कर रहे हैं हम सब उनके आभारी हैं।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440