इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पी.एस.ए.) के तत्वावधान में तीन दिवसीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि समित टिक्कू थे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया, संजय बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ लेकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि समित टिक्कू ने कहा, हर बच्चे में छिपी प्रतिभा को निखारना विद्यालय का कर्तव्य है। खेलों में भाग लेने से बच्चों में दृढ़ निश्चय, समर्पण और अनुशासन का विकास होता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रतियोगिता आयोजन ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की 28 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें 16 बालक और 12 बालिका वर्ग की टीमें शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 23 नवंबर को संपन्न होगी, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर एम.पी. जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन, दीपक पाल, अनिल जोशी, आर.पी. सिंह, हरीश जोशी, आर.के. शर्मा, करण गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, गिरीश आर्या तथा अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   विदेश में उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर, पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने माई मेंटर के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

उद्घाटन दिन के मैच परिणाम
बालिका वर्गः

-इंस्पिरेशन सेकेंडरी स्कूल ने आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल को 30-08 से हराया।
-नैनीवैली स्कूल ने बी.एल.एम. एकेडमी को 10-04 से हराया।
-निर्मला स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 18-08 से हराया।
-डी.पी.एस. स्कूल ने औरम स्कूल को 16-02 से हराया।

बालक वर्गः
-सेंट थ्रेरेसा स्कूल ने निमोनिक पब्लिक स्कूल को 42-33 से हराया।
-एस.के.एम. स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 43-32 से हराया।
-गुरुकुल स्कूल ने शैमफोर्ड स्कूल को 22-21 से हराया।
-आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 15-07 से हराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440