हल्द्वानी में भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विश्व को सत्य, अहिंसा, प्रेम, दया, क्षमा एवं त्याग का संदेश देने वाले, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के पावन अवसर पर हल्द्वानी महानगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गाे से निकली एवं विभिन्न स्थानों पर यात्रा स्वागत किया गया। शोभायात्रा नया बाजार, मीरा मार्ग, सदर बाजार, पटेल चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने शिरकत की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   रोज सुबह खाली पेट नाशपाती खाने के फायदों के बारे में जानते हैं

बुधवार को प्रातःकाल श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक हुआ। उसके बाद शुभम सागर महाराज के सानिध्य में शांतिधारा, पूजा पाठ हुई। बाद में महाराज ने महावीर स्वामी के पांच मंत्रों के बारे में बताया। इसके पश्चात दिन में जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजे के साथ श्री जी की पालकी शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए पालकी शोभायात्रा का वापस मंदिर पहुंचकर समापन हुआ। इसके बाद श्रीजी का अभिषेक हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की चार बड़ी घोषणाएं

कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, मेयर जोगेंद्र रौतेला ने अपने संबोंधन में कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग पर आधारित भगवान महावीर का तपस्वी जीवन व उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती है। भगवान महावीर का जीवन एवं संदेश संपूर्ण मानवता को जीने की राह दिखलाता रहेगा।
इस अवसर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, अमित जैन, संजय जैन, महेंद्र जैन, घनेंद्र जैन, जिनेंद्र जैन, मोहित, शोभित जैन, प्रियांशु, हरिओम जैन, संजीव जैन, भावना जैन, मधु जैन, निलिमा जैन, संजोली जैन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440