हल्द्वानी महानगर में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत, शोभायात्रा के साथ शहर हुआ गोल्ज्यूमय

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा मंगलवार को हल्द्वानी पहुंची, जहां गोल्ज्यू मंदिर उत्थान मंच, हीरानगर में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और जागर का आयोजन हुआ। सैकड़ों भक्तों ने गोल्ज्यू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय मातृशक्ति ने पारंपरिक कुमाउनी परिधान में कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरा वातावरण गोल्ज्यूमय हो उठा। यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुई।
गोल्ज्यू मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य पुरोहित बसंत पांडेय और महंत जागेंद्र नाथ द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया गया। संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने विशेष पूजा की और यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुरः सुमित हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

यात्रा के दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर सांस्कृतिक धरोहर को सजीव कर दिया। शोभायात्रा के समापन तक शहर के हर कोने में भक्तिमय वातावरण छा गया। संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने बताया कि 21 दिवसीय यह यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह यात्रा चम्पावत से शुरू होकर टनकपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंबा, श्रीनगर गढ़वाल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी पहुंची है। यात्रा का समापन 24 नवंबर को चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर में होगा।

यह भी पढ़ें -   केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन, एन बी गुणवंत, योगेश जोशी, भुवन भाष्कर पांडेय, डी के पांडेय, एल डी पांडेय, डी के बल्यूटिया, कृष्ण चंद्र बेलवाल, रवि दुर्गापाल, सुनीता जोशी, लता बोरा, शांति जीना, गीता खनका, और भावना पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यात्रा संयोजक लवी चिलवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी भक्तों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। आज यात्रा घोड़ाखाल के गोल्ज्यू मंदिर पहुंचेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440