एक लाख रूपया लेने के बावजूद भी कम नहीं हुआ लालच, ससुरालियों ने बहू को निकाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एक लाख लेने के बावजूद भी ससुरालियों को बढ़ता लालच महिला को भारी पड़ गया। अब ससुरालियों ने उसे तीन लाख लाने की डिमांड रखी जिसके पूरा न करने पर महिला का उत्पीड़न करने लगे जिस पर महिला ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ स्थानीय चौकी में शिकायत पुलिस से की लेकिन वहां कोई कार्यवाही न होते देख महिला किसी तरह ससुरालियों के चुंगल से निकलकर अपने मायके आ गयी व यहां पर पुलिस को पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में वर्तमान में यहां आवास विकास स्थित मायके में रह रही, विवाहिता ने कहा है कि 25 अक्टूबर को विवाह होने के उपरांत शांतिपुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निवासी पति देवेश पाण्डे पुत्र सीके पाण्डे उस पर बेवजह शक करने लगा और दहेज कम लाने की बात कहकर बेवजह मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं उसका फोन भी छिपा दिया। आरोप है कि अपने कार्यस्थल देहरादून में भी पति उसके साथ मारपीट करता रहा और काम पर जाने पर उसे घर में बंद कर जाता। इस बीच किसी तरह अपने प्रताड़ना की दास्तां अपने मायके पक्ष को बताई तो ससुरालियों को एक लाख रूपया भी दिया गया। लेकिन दहेजलोभी ससुरालियों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। सास, ससुर व ननद पति को भड़काते रहते और व्यवसाय शुरू करने के लिए तीन लाख मायके से लाने की डिमांड रखते। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाता। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440