समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हरी मिर्च स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होती है। हरी मिर्च एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो कई तरह की होती है। शिमला मिर्च भी हरी मिर्च की श्रेणी में आती है जो कि स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सुपरफूड होता है। भारतीय घरों में हरी मिर्च पाउडर और हरी मिर्च का खाना बनाने, मसालों और चटनी आदि बनाने में इस्तेमाल करते हैं साथ ही इसे कच्चा खाने का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में हरी मिर्च खाने के फायदे, हरी मिर्च के लाभकारी गुणों के बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ ही हरी मिर्च खाने के नुकसान के बारे में भी बताएंगें।
हरी मिर्च में पोषक तत्व
हरी मिर्च में कैल्शियम आदि पोषक तत्व भी काफी मात्रा में होते हैं। हरी मिर्च में काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है इसके प्रति 100 ग्राम में सिर्फ 40 कैलोरी होती है।
हरी मिर्च खाने के स्वास्थ्यवर्धक लाभ
अपने विशेष गुणों के कारण हरी मिर्च खाना स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। आइए विस्तार से जाने कि हमें अपने आहार में हरी मिर्च क्घ्यों शामिल करना चाहिए।
हरी मिर्च खाने के फायदे इम्यूनिटी बढ़ाने में
विटामिन सी हरी मिर्च में पर्याप्त मात्रा में होता है। आपने अक्सर महसूस किया होगा की हरी मिर्च खाने से बंद नाक खुल जाती है। हरी मिर्च का सेवन करने से उसमें मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। जिससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
हरी मिर्च खाने के फायदे त्वचा के लिए लाभकारी
मिर्च में विटामिन सी के साथ विटामिन ई भी पर्याप्त मात्रा में होता है । इसका सेवन करने से त्वचा को नेचुरल ऑयल मिलता है जिससे त्वचा खूबसूरत और निखरी बनी रहती है।
हरी मिर्च खाने के फायदे ब्लड शुगर लेवल को सही रखने में
डायबिटीज के रोगियों के लिए हरी मिर्च खाना बहुत लाभदायक होता है। हरी मिर्च खाने से रक्त शर्करा का लेवल सही बना रहता है इस कारण डायबिटीज के पीड़ित लोगों के लिए हरी मिर्च खाना लाभकारी रहता है।
हरी मिर्च खाने के फायदे खाना पचाने के लिए लाभकारी
मिर्च में फाईबर पर्याप्त मात्रा में होता है इसलिए इसे खाने से पाचन तंत्र को मदद मिलती है। यहीं कारण है कि खाना पचाने के हेतु हरी मिर्च का सेवन लाभकारी होता है।
हरी मिर्च खाना बैक्टीरिया संक्रमण के बचाता है
मिर्च में बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं। इसलिए यह बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण से शरीर को बचाता है और बीमारियों के खतरे को कम करता है।
हरी मिर्च खाने के फायदे खून की कमी दूर करने में
मिर्च मे पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है। इसलिए इसे खाने से खून में हिमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है। यहीं कारण है कि हरी मिर्च खाने से खून की कमी जैसे रोग नहीं होते हैं।
हरी मिर्च खाने के फायदे जुकाम और साइनस के लिए
कैप्साइसिन नामक तत्व हरी मिर्च में पाया जाता है जो कि म्यूकस को तरल बनाता है। यह नाक और साइनस के छिद्रों को खोलने में मदद करता है। इसलिए हरी मिर्च खाना सर्दी-जुकाम और साइनस इंफेक्शन के लिए फायदेमंद होता है।
हरी मिर्च खाने के फायदे तनाव को कम करने में
जब आप हरी मिर्च का सेवन करते हैं तो यह एंडोर्फिन नामक एक हार्माेन के स्तर को बढ़ा देती है। एंडोर्फिन तनाव को कम करके मूड को ठीक करने वाला एक हार्माेन होता है इसलिए हरी मिर्च का सेवन करने से तनाव कम होता है।
हरी मिर्च खाने से कैंसर का खतरा दूर होता है
मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो मुक्त-मूलकों को खत्म करते हैं और कैंसर के खतरे को दूर करते हैं।
हरी मिर्च खाने के नुकसान
वैसे तो हरी मिर्च खाना सेहत के लिए लाभकारी होता है पर अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। ऐसे में आवश्यकता से अधिक सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। आइए जानते हैं ज्यादा हरी मिर्च खाने के नुकसान और हानिकारक दुष्प्रभाव।
ज्यादा हरी मिर्च खाना मां बनने वाली महिलाओं के लिए हानिकारक:
हरी मिर्च खाने से पेट की गर्मी बढ़ जाती है जिससे मां बनने वाली महिलाओं को ज्यादा हरी मिर्च ना खाने की सलाह दी जाती है।
हरी मिर्च खाना जीभ के लिए हानिकारक
ज्यादा हरी मिर्च खाने से मुंह में जलन लग सकती है और इसका तीखापन आपकी जीभ की त्वचा को काट सकता है। इसलिए अधिक हरी मिर्च का सेवन हानिकारक होता है।
ज्यादा हरी मिर्च खाने से मेटाबोलिज्म प्रभावित होना हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक तत्व पाया जाता है जिसकी मात्रा शरीर में ज्यादा होने पर यह मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है इसलिए जरूरत से ज्यादा हरी मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा ज्यादा हरी मिर्च खाने से निम्न लक्षण भी हो सकते है
-डायरिया
-अल्सर
-जलन
-ब्लीडिंग जैसी समस्याएं भी हो सकती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


