जीआरपी ने नशे आजादी पखवाड़े के तहत चलाया काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नशे से आजादी पखवाड़े के तहत काठगोदाम की गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नशा ना करने, इससे होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नशा छोडऩे के इच्छुक लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

यह भी पढ़ें -   संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती की आग से जलकर मौत, ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में गुरुवार को एसआई नरेश कोहली के नेतृत्व में स्टेशन पर अभियान चलाया गया। इस दौरान टैक्सी चालकों, कुली, वेंडरों आदि को एकत्रित करके नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से हर प्रकार के नशे को त्यागने, साथ ही अपने मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों को भी नशे से दूर रहने का अनुरोध करने की अपील की गई। एसआई कोहली ने बताया कि दौरान नशे से पीड़ित व्यक्ति को नशा त्यागने के लिए मुफ्त काउंसलिंग के लिए भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14446 का भी व्यापक प्रचार प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान जीआरपी के कांस्टेबल व रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440