उत्तराखण्ड में 10 व 11 मई को ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में 10 मई से मौसम फिर करवट ले सकता है। 10 व 11 मई को प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी दी है। विभाग के अनुसार इस सप्ताह लगातार हल्की बारिश, कुछ जगहों पर ओले पड़ने का सिलसिला भी जारी रहेगा।

Ad Ad

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कल प्रदेश के अनेक हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। नौ मई को प्रदेशभर के अनेक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज आंधी भी आ सकती है। दस मई और 11 मई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बारिश का सिलसिला भी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें -   खेत में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव, उधार विवाद में हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

छह दिनों में 34.4 मिमी बारिश
देहरादून।
मई माह के पहले छह दिन में इस साल इतनी ज्यादा बारिश हुई, जितनी दो सालों के दौरान पूरे माह में नहीं हुई। मई की बारिश का पिछले दो साल का रिकॉर्ड इस साल केवल छह दिनों में टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार अब तक छह दिनों में 34.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्य बारिश से 237 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर पिछले दो सालों में मई माह में केवल 20 मिमी से भी कम बारिश हुई है। 2019 में पूरे मई में 12.5 और 2018 में 17.3 मिमी बारिश हुई। हालांकि 2017 में मई माह में 116.2 मिमी बारिश हुई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1933 साल का है। जब 193 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना हैं की मई के शुरुआती कुछ दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा है। कुछ दिन की राहत के बाद फिर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440