हल्द्वानीः दोस्तों के साथ मौज-मस्ती पड़ी भारी! नहाने गए 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक डूबने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी – एक बार फिर ये कहावत सच्ची साबित हुई। हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी 19 वर्षीय कुलदीप फर्त्याल की उस वक्त जान चली गई, जब वह अपने दोस्त के साथ भुजियाघाट के गदेरे में नहाने गया था। मौज-मस्ती मौत में बदल गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

बताया जा रहा है कि कुलदीप गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

गर्मी में गदेरे या नदी-नालों में नहाना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर तब जब आपको पानी की गहराई और बहाव का अंदाज़ा न हो। ऐसी जगहों पर बिना सुरक्षा के उतरना जानलेवा हो सकता है।
युवाओं से निवेदन है कि मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें। प्रशासन और परिवार की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें। एक पल की लापरवाही जिंदगी भर का ग़म बन सकती है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440