समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर मेरठ के एक युवक से हुई, जो दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर विशेष समुदाय का नाम बदलकर युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
कुछ दिन पहले आरोपी युवक हल्द्वानी आया और युवती को शहर घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया। यहां उसने शादी का वादा करते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि लंबे समय तक उसे शादी का झांसा देकर शोषण किया गया।
युवती के मुताबिक, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और उसे धमकियां भी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली पुलिस प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440