हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। टांडा रुद्रपुर मार्ग पर बीते देर शाम वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वन दरोगा ड्यूटी कर हल्द्वानी स्थित अपने घर लौट रहे थे, रास्ते में उनकी बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर सूचना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है। FOREST SUB INSPECTOR DIED

सिर में गंभीर चोट बनी मौत का कारण
जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी (55 वर्ष) निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर शुक्रवार देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस लौट रहे थे, तभी टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 सेवा को दी, जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि ललित मोहन के सिर में गंभीर चोटें लगने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -   टाटा मोटर्स ने तीलू रौतेली कनक चन्द को किया सम्मानित

हाल ही में हुआ था स्थानांतरण
बताया जा रहा है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे. वन दरोगा के मौत के बाद विभाग में शोक की लहर है, वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें -   पौड़ी में बस दुर्घटनाः 4 की मौत, 15 से अधिक घायल; मुख्यमंत्री ने जताया शोक

परिवार में कोहराम
हादसे की सूचना के बाद उनके परिजन सदमे में हैं। वन दरोगा की मृत्यु से परिवार में गहरा शोक है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने भी उनकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440