हल्द्वानीः फ्लैक्स प्रिंटिंग व्यवसायी ने की खुदकुशी, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा के जवाहरनगर इलाके में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने की घटना सामने आई है, जिससे उसके परिवार में मातम छा गया। पंकज यादव (39 वर्ष), जो फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करता था, ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

सोमवार सुबह जब पंकज की मां रोज की तरह चाय लेकर उसके कमरे में पहुंची, तो वहां का भयावह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। पंकज का शव फंदे से झूल रहा था। मां की चीख सुनकर अन्य परिजन भी दौड़कर आए और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025ः निर्वाचन आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, 22 मार्च तक पूरी होंगी तैयारियां

परिवार के मुताबिक, पंकज रविवार रात को रोज की तरह घर लौटे थे, खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। लेकिन सुबह देर तक न उठने पर मां ने चाय लेकर कमरे का दरवाजा खोला, जहां उन्हें यह हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पंकज के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सही वजह का पता चल सके। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह साफ हो पाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440