समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हलद्वानी में चल रही महिलाओं की रामलीला मंचन के दसवें दिन बुधवार को कुंभकरण व मेघनाथ वध व सुलोचना सती की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। इसमें स्थानीय महिला कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान मेघनाथ वध व सुलोचना सती के संवाद आदि प्रसंगों को देख कर श्रोता भाव विभोर हो गए।
आज की रामलीला मंचन का शुभारंभ क्वीन्स पब्लिक स्कूल प्रबन्धक आरपी सिंह, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड्वाल, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सातवें दिन की लीला के प्रथम दृश्य में रावण द्वारा कुंभकरण को जगाने के साथ शुरू हुआ। पहले कुंभकरण रावण को समझाता है कि राम से विरोध ठीक नहीं है। फिर वह युद्ध के लिए प्रस्थान करता है, जिससे रामादल में हा-हाकर मच जाता है। प्रभु श्रीराम कुंभकरण का शीश काट कर उसे परमगति देते हैं। इस समाचार को सुनकर रावण अधीर हो जाता है और वह स्वयं युद्ध को जाना चाहता है, किंतु मेघनाथ उसे विश्वास दिलाता है कि वह शत्रुओं को मारकर विजयी होगा, इसके लिए वह अपनी आराध्य देवी निकुंजला का आराधन कर यज्ञ करता है। वह युद्ध में लक्ष्मण के द्वारा मारा जाता है। उसकी भुजा सुलोचना के पास आकर गिरती है। भुजा पहचान कर सुलोचना रामादल से अपने पति का शीश मांगने जाती है, किंतु शीश को देने के पहले यह शर्त रखी जाती है कि शीश यदि हंस जाएगा तो हमें विश्वास हो जाएगा, जब शीश हंसता है तब पूरा रामादल आश्चर्य में डूब जाता है और सभी सुलोचना के सती व्रत की खुले मन से प्रशंसा करते हैं। सुलोचना अपने पति के साथ सती हो जाती है।
लीला में रावण-गीता दरमवाल, विभीषण-मीनू जोशी, कुंभकरण-दीप्ति चुफाल, मेघनाथ-सुमन साह, मंदोदरी-बीना दसीला, सुलोचना-डॉ गुंजन जोशी, राम-मानसी रावत, लक्ष्मण-लक्षिता जोशी, हनुमान-तनुजा जोशी, जामवंत-भगवती बिष्ट, नल-सरिता, नील-कुसुम बोरा, सुग्रीव-प्रिया कश्मीरा, नर्तकी-सौम्या पंत, मीनाक्षी सुयाल रहीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष लता बोरा, शांति जीना, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, जया बिष्ट, यशोदा रावत, तुलसी रावत, प्रेमा बृजवासी, रेखा रावत, मंजू बनकोटी, कुसुम बोरा, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440