हल्द्वानीः उत्तराकॉन-2024 में चिकित्सा विशेषज्ञों ने आधुनिक चुनौतियों पर किया मंथन, मुख्यमंत्री ने किया प्रेरित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराकॉन-2024 सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक चुनौतियों पर विशेषज्ञों ने मंथन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन देवभूमि उत्तराखंड में चिकित्सा के क्षेत्र में नए अनुसंधान और नवाचार लाने का माध्यम बनेगा।

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप
मुख्यमंत्री ने कहा, डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। उन्हें यह सुनहरा अवसर मिला है कि वे लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं और स्वास्थ्य सुधार सकते हैं।ष् उन्होंने डॉक्टरों से ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने प्रयास जारी रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता, लेकिन प्रयास करना हमारा कर्तव्य है।

स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए प्रेरणा
सीएम धामी ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को सार्थक बनाकर यह संदेश दिया कि इंसान अनंत ऊंचाइयों तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी इसी दिशा में अपना जीवन सार्थक बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

भारत की चिकित्सा पद्धति का वैश्विक महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मेडिकल साइंस भी भारतीय शास्त्रों और वेदों को मान्यता देने लगा है। ष्हमारे ऋषि-मुनियों की चिकित्सा पद्धतियां आज पूरी दुनिया में मान्य हो रही हैं।ष् उन्होंने डॉक्टरों से समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने और चिकित्सा को जीवन को सार्थक बनाने का सबसे बड़ा माध्यम बताया।

उत्तराखंड में चिकित्सा क्षेत्र की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई, जिससे सड़क हादसों और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को तुरंत इलाज मिल रहा है। साथ ही 207 पैथोलॉजी जांचें निशुल्क उपलब्ध हैं। ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से मरीजों को परामर्श और इलाज दिया जा रहा है। मधुमेह, रक्तचाप, मुंह और स्तन कैंसर की निशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान योजना और प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं से चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
उत्तराखंड की अन्य उपलब्धियां
सीएम धामी ने बताया कि नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर रहा। राज्य ने बेरोजगारी कम करने, निवेश आकर्षित करने, स्टार्टअप्स, और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनावः प्रचार थमा, मतदान की तैयारियां पूरी, 23 को डाले जायेंगे वोट

आईएमए के नए चेयरमैन को सम्मानित किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईएमए के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डॉ. केसी लोहानी, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. अरुण कपूर, डॉ. संजय जुयाल, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. मोहन सती, डॉ. मोहन तिवारी, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. नीलांबर भट्ट और डॉ. जेएस भंडारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440