हल्द्वानीः नवाबी रोड से लापता नेहा उप्रेती का शव कालीचौड़ जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के महानगर के हल्द्वानी महानगर एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। नवाबी रोड इलाके से कुछ दिन पहले लापता हुई नेहा उप्रेती का शव कालीचौड़ के घने जंगल में संदिग्ध हालत में मिला है।

जानकारी के अनुसार नवाबी रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप स्थित उप्रेती सदन में रहने वाली 38 वर्षीय नेहा उप्रेती 26 मार्च की सुबह करीब 10.30 बजे बहन के घर जाने की बात कहकर महिला अपने ससुराल से निकली थी। लेकिन न ही महिला अपनी बहन के घर पहुंची और न ही किसी रिश्तेदार के घर गई। देर शाम तक भी महिला घर वापस नहीं लौटी तो आसपास के इलाकों में भी तलाश की गई। लेकिन महिला का कहीं कोई पता चलने पर परिवार ने हल्द्वानी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें -   १ अप्रैल २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर आज गौलापार स्थित कालीचौड़ के घने जंगल में नेहा उप्रेती का शव संदिग्ध हाल में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाने के प्रभारी दीपक बिष्ट अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और हर संभावित कोण से तफ्तीश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस रहस्यमयी मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं। परिजनों को यह भी कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ भी थी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440