हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर, दो मोटरसाइकिलें बरामद, वाहन स्वामी रहें सावधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर दो बाइकें बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की।

मामला 2 दिसंबर का है, जब बनभूलपुरा निवासी सारिक पुत्र वारिस की अपाचे मोटरसाइकिल (UK04…8121) चिराग अली शाह मजार क्षेत्र से चोरी हो गई थी। उनकी तहरीर पर थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल खुलासे के निर्देश जारी किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल तथा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा, उद्यान विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी

टीम ने सुरागरसी, पतारसी के साथ 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तौसीफ पुत्र लतीफ, निवासी खैरपुर कटरा (शाहजहांपुर, यूपी) को उत्तर उजाला, बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से चोरी हुई अपाचे के अलावा एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक तौसीफ शातिर किस्म का अपराधी है और दूसरी बाइक के स्रोत व पिछले आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी का सख्त फैसलाः वन्यजीव संघर्ष बढ़ने पर डीएफओ हटाए गए

वाहन स्वामियों के लिए महत्वपूर्ण सतर्कता
-पुलिस ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए वाहन मालिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की हैकृ
-अपनी मोटरसाइकिल सुरक्षित व प्रकाशयुक्त स्थान पर ही पार्क करें।
-डबल लॉक सिस्टम या मजबूत सुरक्षा चेन का उपयोग करें।
-वाहन को पार्क करते समय हैंडल लॉक करना न भूलें।
-घर, बाजार और धार्मिक स्थलों पर पार्किंग के दौरान सीसीटीवी कवरेज वाले स्थानों को प्राथमिकता दें।
-किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440