हल्द्वानी दंगा कांडः अब्दुल मलिक और 19 आरोपियों को कोर्ट से झटका, जमानत पर फैसला टला, 5 मई को अगली सुनवाई!

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगा मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद समेत 20 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस मनोज कुमार तिवारी और जस्टिस पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने आरोपियों को फिलहाल कोई राहत नहीं दी और अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख तय की।

मामले की जड़ में अब्दुल मलिक का सरकारी नजूल भूमि पर कथित कब्जा और अवैध प्लॉटिंग का धंधा बताया जा रहा है। राज्य सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि मलिक ने फर्जी शपथ पत्र के जरिए सरकारी जमीन हड़पी और उसका अवैध निर्माण कर बेचा। जब प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की, तो पथराव और हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, पुलिसकर्मी घायल हुए और कई लोगों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सरकार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि बनभूलपुरा दंगे की शुरुआत इसी अतिक्रमण से हुई। मलिक समेत अन्य आरोपियों पर दंगा भड़काने के चार मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, मलिक को जमीन हड़पने के एक मामले में पहले जमानत मिल चुकी है, लेकिन दंगा फैलाने के आरोप में वे और 19 अन्य अब तक जेल में हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

आरोपियों ने कोर्ट में दावा किया कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। उनका कहना है कि एफआईआर में उनका नाम नहीं था और पुलिस ने जबरन उन्हें फंसाया। उन्होंने यह भी कहा कि दंगे से जुड़े कई अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440