हल्द्वानीः मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अहमद ने लिया नामांकन वापस, कांग्रेस को मिल सकती है बड़ी राहत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी और प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसे आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

Ad Ad

राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि सपा के प्रत्याशी के चुनावी दौड़ से हटने के बाद मुस्लिम समुदाय का झुकाव अब कांग्रेस की ओर हो सकता है। इससे कांग्रेस को मत विभाजन की चिंता से राहत मिलेगी और भाजपा के खिलाफ एक मजबूत चुनावी चुनौती पेश की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ के तीजम में बरसी आसमानी आफत, पुल बहा, संपर्क टूटा- ग्रामीणों ने जताई बादल फटने की आशंका

शोएब अहमद ने नामांकन वापस लेने को जनहित में लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा के मेयर होने के बावजूद हल्द्वानी की जनता को विकास के मोर्चे पर निराशा का सामना करना पड़ा है।

यह कदम कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने में मददगार साबित हो सकता है। कांग्रेस की ओर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि सपा के इस फैसले से भाजपा के खिलाफ विपक्षी वोट एकजुट होंगे, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
चुनावी मैदान से सपा के हटने के बाद अब मुकाबला सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच हो सकता है। इसका असर चुनाव परिणामों पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440