समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र यथार्थ मिश्रा, जो 20 मार्च को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था, आखिरकार पुलिस ने दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि छात्र ने नाराजगी के चलते घर छोड़ा था और गुस्से में अपनी स्कूटी व किताबें जंगल में जलाकर फेंक दी थीं।


हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेव, वार्ड नंबर 56 में रहने वाले योगेश मिश्रा एक जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा डीपीएस हल्द्वानी में 9वीं कक्षा का छात्र है और इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। 20 मार्च को अचानक वह घर से गायब हो गया, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया। इसके बाद गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिलीं, जिससे मामला और संदिग्ध बन गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस और विशेष कार्य बल (एसओजी) ने तुरंत तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में यथार्थ को जंगल की ओर जाते देखा गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी। कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को सूचना मिली कि छात्र दिल्ली में है।
शनिवार की देर रात पुलिस ने यथार्थ को दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया। क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि पूछताछ में छात्र ने स्वीकार किया कि वह किसी बात से नाराज था, जिसके चलते उसने घर छोड़ दिया और गुस्से में अपनी स्कूटी व किताबें जंगल में जलाकर नष्ट कर दीं। इसके बाद वह दिल्ली चला गया था।
इधर पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। यथार्थ की सकुशल वापसी से उसके परिवार ने राहत की सांस ली। इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440