हल्द्वानीः अपहरण कर मामी को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, यह पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक पर अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे के अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि युवक और उसकी मामी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों में अनबन हो गई। इसके बाद युवक ने मामी के बेटे का अपहरण कर उसे अकेले लालकुआं बुलाने की साजिश रची।

Ad Ad

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को लालकुआं स्थित फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर मासूम को उसके चंगुल से छुड़ाया गया।
पुलिस के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी महिला कुछ समय से अपने भांजे (आरोपी) के साथ रह रही थी, लेकिन हाल ही में उसे छोड़कर अपने घर लौट आई। इस बात से नाराज होकर युवक ने बदला लेने की योजना बनाई और मामी के पांच वर्षीय बेटे को टॉफी दिलाने के बहाने अगवा कर लिया।
जब बच्चा काफी देर तक नहीं लौटा, तो महिला को चिंता हुई। कुछ देर बाद आरोपी ने उसे फोन कर धमकी दी कि अगर वह अकेले नहीं आई, तो वह बच्चे की हत्या कर शव नाली में फेंक देगा।

यह भी पढ़ें -   दिल की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों के लिए राहत की खबर: अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी बदलेगा हृदय का खराब वाल्व!

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे युवक के पास जाने को कहा। पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया। जैसे ही आरोपी युवक लालकुआं फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया और मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया।
आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440