हल्द्वानीः हैड़ाखान के पास पेड़ से टकराई कार, महिला का हाथ कटा, परिवार के अन्य सदस्य घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मंदिर से पूजा कर लौट रहे एक परिवार की कार हैड़ाखान के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला का एक हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि पति और दो बच्चों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी और बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। घर से कुछ किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -   हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कांस्टेबल महेश राणा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। काठगोदाम एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग जान गंवा रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440