समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के तत्वाधान में ट्रक संचालकों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल का सबसे अधिक असर पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों पर देखा जा रहा है। हल्द्वानी में ट्रक संचालकों ने अपने ट्रकों को खड़ा कर बुद्ध पार्क में आंदोलन शुरू कर दिया है। ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
हड़ताल के कारण राशन, निर्माण सामग्री, दवाइयां जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। हालांकि, दूध, सब्जी, गैस सिलेंडर और दवाइयां जैसी जरूरी सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है, लेकिन अगर मांगें पूरी नहीं होतीं, तो इन्हें भी हड़ताल में शामिल किया जा सकता है।
ट्रक यूनियन के पदाधिकारी यह भी कह रहे हैं कि प्रशासन के साथ पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनका आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न और अन्य मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ट्रक संचालकों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो हड़ताल जारी रहेगी।
ट्रक संचालकों की प्रमुख छह मांगें इस प्रकार हैंः
-राज्यभर में भार क्षमता के अनुसार ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाए।
-भार वाहनों का चालान करने का अधिकार केवल परिवहन विभाग को दिया जाए।
-25 प्रतिशत वाहन भाड़ा बढ़ाया जाए।
-पुलिस उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
-मुख्य स्थानों पर धर्मकांटे स्थापित किए जाएं।
-पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े भार वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440