हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से मिली रंगदारी की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में सौरभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है, यदि वह तय समय सीमा में रकम नहीं देते।

सौरभ जोशी को मिला यह पत्र गैंगस्टर करन बिश्नोई के नाम से लिखा गया है, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया गया है। पत्र में कहा गया कि पांच दिनों के भीतर गैंग को दो करोड़ रुपये दिए जाएं, अन्यथा सौरभ और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। धमकी में यह भी कहा गया कि यदि उन्होंने पुलिस या किसी अन्य से संपर्क किया, तो उनके परिवार के सदस्य को निशाना बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

पत्र में एक इंस्टाग्राम आईडी का उल्लेख किया गया है, जिसके जरिए सौरभ को संपर्क करने के लिए कहा गया है। अंत में ‘जय महाकाल’ लिखकर अपराधियों ने गैंग का निशान छोड़ा है।

डर के साए में सौरभ ने हल्द्वानी पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। सौरभ ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद वह और उनका परिवार डरे हुए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

हल्द्वानी पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस मामले में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लोगों को डराने के लिए की जाती हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सतर्कता और सूझबूझ से काम लेना जरूरी है।

पुलिस ने सौरभ जोशी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच में साइबर क्राइम और स्थानीय पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440