बॉस्टन मैराथन में जलवा दिखायेंगे हल्द्वानी के अल्ट्रा धावक शिवेन्द्र

खबर शेयर करें

63 वर्ष की उम्र में भी हैं फिट, युवाओं के लिए बने रोल मॉडल

समाचार सच, हल्द्वानी। कौन कहता है यारो आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तव्यत से उछालो यारो। इस कहावत को हल्द्वानी निवासी व धावक शिवेंद्र सिंह बिष्ट ने पूरा कर दिखाया है। जीवन के 63 बंसत देख चुके बिष्ट में अभी भी पूरा जोश-खोश व दमखम दिखाते हुए प्रतिष्ठित बॉस्टन मैराथन के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। विदित हो कि 63 वर्षीय अल्ट्रा मैराथन धावक शिवेंद्र सिंह बिष्ट मैराथन के क्षेत्र में अपने नाम तमाम उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय च
चैपियनशिप ‘नई दिल्ली मैराथन रिकॉर्ड समय में पूर्ण कर प्रतिष्ठित बॉस्टन मैराथन के लिए क्वालीफाइ किया है। इससे पूर्व भी वह कई बड़ी मैराथनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: जानिए द्वितीया श्राद्ध तिथि पर क्या करें, क्या न कर

ऊंचापुल हल्द्वानी निवासी शिवेंद्र सिंह बिष्ट अल्ट्रा मैराथन धावक हैं। उन्होंने बीती 25 फरवरी को राष्ट्रीय चैंपियनशिप ‘नई दिल्ली मैराथन में 42.97 किमी की दूरी को 3 घंटे 46 मिनट मे पूरा कर प्रतिष्ठित बॉस्टन मैराथन के लिए क्वालीफाइ कर लिया। अमेरिका के बोस्टन में हर साल इसका आयोजन होता है। वे 2025 में बॉस्टन मैराथन में भाग लेंगे। उन्होंने इससे पहले गत जनवरी में एशिया की सबसे बड़ी मैराथन ‘टाटा मुंबई मैराथन मैराथन के सीनियर वर्ग में आल इंडिया स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जैसलमेर से पाकिस्तान बॉर्डर तक 100 किमी की बॉर्डर रन में भी हिस्सा लेकर इसे 12 घंटे 30 मिनट में पूरा कर 10वां स्थान हासिल किया। इनके अलावा वे कई मैराथनों में भाग लेकर पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440