काशीपुर में नहाने के दौरान नहर में डूबने से हल्द्वानी के युवक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काशीपुर में नहाने के दौरान नहर में डूबने से हल्द्वानी के रहने वाले युवक मौत हो गयी। इस सूचना से यहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी कामिल अपने दोस्त उवैस, फैजान, शारिम व समीर के साथ घूमने लिए काशीपुर आया था। महादेव मंदिर के पास स्थित नहर में नहाते समय वह उसमें डूब गया और लापता हो गया। कामिल के दोस्तों ने बताया के वे दिन करीब 3 बजे घूमते हुए वह महादेव मंदिर के पास पहुंचे। पास के नहर में कुछ बच्चे नहा रहे थे, जिसे देख कामिल भी नहर में नहाने की जिद करने लगा। हालाकि उसके दोस्तों ने उसे नहाने से मना किया। लेकिन कामिल ने नहर में छलांग लगा दी और देखते ही देखते डूब गया। उसके दोस्त उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़े और मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक कामिल डूब चुका था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व उसके दोस्त उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश की। उसका शव महादेव नहर के पास प्रकाश सिटी में मिला।

यह भी पढ़ें -   दो युवकों ने युवती की आपत्तिजनक हालत की वीडियो कॉल को किया रिकॉर्ड, ब्लैकमेल में मांगे 4 लाख

एसडीआरएफ टीम में हेड कांस्टेबलखीम सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह मेहता, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल राजेंद्र नाथ व डॉ० इंद्रनाथ शामिल थे। तहसीलदार काशीपुर युसूफ अली बताया कि हल्द्वानी से 5 युवक घूमने के लिए यहां आये थे और यहां नहरमें उनका एक दोस्त कामिल नहाने लगा। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया है। युवक का शव बरामद कर लिया है। उसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। इधर शव मिलने की सूचना से हल्द्वानी में मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था।

यह भी पढ़ें -   बढ़ गया है घर में चूहों का आंतक, आइए जानते हैं घरेलू उपायों के बारे में जो घर से चूहों को भागने में मदद करते है

Haldwani’s youth died due to drowning in the canal while bathing in Kashipur

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440