
समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। अलख नाथ मंदिर प्रबन्ध समिति बरेली एवं श्री कालू सिद्ध मंदिर धमार्थ समिति के तत्वावधान में श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में तीन दिवसीय श्री हनुमान देव जन्मोत्सव का मंगलवार के दिन शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर पहले दिन मंदिर परिसर से सुबह विधि-विधान से कलशों का पूजन कर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ काठगोदाम चौराहा होते हुए रानीबाग चित्रशिलाघाट पहुंची जहां से महिलाओं ने कलश में गंगाजल लेकर पुंनः मन्दिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान भजन कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन कीर्तन के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
मंदिर के महन्त शम्भू गिरी महराज ने बताया कि 5 अप्रैल को प्रातकाल अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा और 6 अप्रैल को श्री हनुमान देव जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा काठगोदाम, गुलाबघाटी रानीबाग, शीशमहल होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचेगी। दिन में 12 बजे अखण्ड रामायण पाठ परायण, हवन, और 261 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा। तद्पश्चात विशाला भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। महन्त शम्भू गिरी महाराज ने सभी भक्तजनों से उक्त धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।(क्रमशः नीचे पढ़िए)
श्री हनुमान देव जन्मोत्सव के प्रथम के कलश यात्रा में सहयोग देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक संभल, प्रदीप बिष्ट, हिमांशु जोशी, सोनू बिष्ट, हिमांशु नैनवाल, नवीन, दीपू कुमार, सुमित जोशी, नरेन्द्र बिष्ट, केतन, पंकज सिंह, कुंदन मेहता, पिंटू सक्सेना, नरेनछ्र चौहान, विनोद बिष्ट, गगनदीप, भुवन तिवाड़ी, सचिन साह, राजू रावत, मनीष गौनी, देवेश तिवारी, पवन साह, हिमांशु साही, मुकुल भण्डारी, अजय जोशी, हरप्रीत सिंह कोहली आदि भक्तजन शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440